शाहपुर संपर्क मार्ग हुआ गड्ढों व दलदल में तब्दील

शाहपुर संपर्क मार्ग हुआ गड्ढों व दलदल में तब्दील

शाहपुर संपर्क मार्ग हुआ गड्ढों व दलदल में तब्दील

पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

खागा/हथगांव

हथगांव-कड़ा मार्ग से निकलने वाला शाहपुर संपर्क मार्ग मरम्मतीकरण के अभाव में पूरी तरह गड्ढों व दलदल में तब्दील हो गया है। जिससे राहगीरों को आवागमन के दौरान भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

मालूम हो कि उपरोक्त मार्ग का   2002 में निर्माण हुआ था। जिससे क्षेत्र के तकरीबन 10 से अधिक गांव जुड़े हैं। निर्माण के बाद से अब तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। मरम्मतीकरण के अभाव में सड़क पूरी तरह गड्ढों व दलदल में तब्दील हो गई है।

 जिसकी वजह से उपरोक्त मार्ग में आये दिन किसी पैदल, बाइक अथवा साइकिल सवार राहगीर का गिरकर चोटहिल होना आम बात हो गई है। बारिश के दिनों में स्थितियां और भी भयावह हो जाती हैं।

जबकी क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो उन लोगो ने उपरोक्त जर्जर मार्ग के मरम्मतीकरण कराए जाने की मांग लिखित व मौखिक रूप से  तहसील व जिला प्रशासनिक जिम्मेदारों से ही नहीं बल्कि जन प्रतिनिधियों से भी कई बार कर चुके हैं। लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस गम्भीर जन समस्या के निवारण की सुधि नहीं ली।

नतीजतन यथा स्थित जस की तस बनी हुई। क्षेत्रीय ग्रामीण, अजय कुमार, मनोज, महमूद,आरिफ, गुलाम, गुलफाम संतोष कुमार लोधी, मोहम्मद खुशनूर, विनोद कुमार गुप्ता, खुर्शीद अहमद, रामबाबू, मोहम्मद जाकिर, ने सड़क की जर्जरता को लेकर अपना दर्द बयां करते हुए बेबसी भरी निगाहों से कहा कि गांव से होकर पैगंबरपुर समेत कई गांव के लोग इस रास्ते से निकलते हैं इसी प्रकार शाहपुर मार्ग जगह-जगह सड़क टूट जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है वही जलभराव होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं और पानी में गिर जाने से कपड़े आदि गंदे हो जाते हैं इस मार्ग का आवागमन व्यापारियों का आना-जाना व माल लेकर मंडी आते जाते रहते हैं कई बार क्षेत्रीय लोगों ने जन प्रतिनिधियों से इस मार्ग का मरम्मत के लिए मांग किया गया परंतु इस पर ध्यान नहीं दिया गया।

जबकि एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि प्रदेश सरकार में ओहदेदार राज्य मंत्री हैं।

जिनसे भी कई बार हम लोग उपरोक्त जर्जर मार्ग के मरम्मतीकरण की मांग लिखित व मौखिक रूप से कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने भी हम लोगों की समस्या निवारण की बजाय केवल कोरा आश्वासन देकर चलता कर दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *