शाबास GRP लखनऊ: लावारिस बैग को उसके वारिस को किया गया सुपुर्द

PPN NEWS
लखनऊ
जीआरपी चौकी NER थाना चारबाग लखनऊ द्वारा गुमशुदा लावारिस बैग को उसके वारिस को किया गया सुपुर्द
चौकी प्रभारी NER अपने फोर्स के साथ स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर आने जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग करने लगे। इस चेकिंग के दौरान ट्रेन नंबर 08103 झांसी इंटरसिटी में एक ट्राली बैग लावारिस हालत में पाया गया।
उक्त ट्राली बैग को चौकी हाजा पर लाया गया!
कुछ देर बाद एक महिला जाकिया बेगम रोती हुई चौकी हाजा आई उन्होंने बताया कि मैं अपना ट्राली बैग जो हरे रंग का है जिसमे दस हजार रूपये ,सोने के जेवर व इस्तिमाली कपडे है झांसी इंटरसिटी ट्रेन में भूलकर स्टेशन के बाहर चली गई थी उक्त महिला से ट्रॉली बैग के संबंध में पूछताछ करने के बाद ट्राली बैग दिखाया गया तो उसने बताया कि यह मेरा ही ट्राली बैग है।
आवश्यक कार्रवाई करते हुए ट्राली बैग व उसमें रखा हुआ सामान को महिला जाकिया बेगम को सुपुर्द किया गया!
Comments