कौमी एकता हमारे मुल्क की है शान-- प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 April, 2022 23:32
- 483

प्रतापगढ
19.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कौमी एकता हमारे मुल्क की है शान- प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के सांगीपुर में स्थित गांधी इण्टर कालेज मे सोमवार की शाम रोजा इफ्तार मे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी समेत भारी तादात मे रोजेदार शिरकत करते दिखे। कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किये गये रोजा इफ्तार मे सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि मुल्क की शान सदैव हमारी कौमी एकता मिशाल देती आयी है। उन्होंने परवर दिगार आलम से मुल्क की तरक्की व इलाकाई खुशी के साथ मुल्क को कोरोना से भी निजात दिलाने की स्वयं विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से दुआ की। श्री तिवारी ने कहा कि रोजा ईमान की मजबूती तथा अमनों शांति के लिए हमें जिंदगी के फर्ज की नसीहत दिया करता है। श्री तिवारी ने लोगों से भाईचारे व गंगा जमुनी तहजीब को भी ताकतवर बनाये रखने की अपील की। श्री तिवारी ने इफ्तार के बाद लोगों को गले लगाकर पाक रमजान की मुबारकबाद भी सौंपी। इफ्तार का आयोजन ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व एहसान उल्ला अंसारी ने किया। आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय ने किया। इस मौके पर हाजी मोहम्मद ईसा, मुस्ताक, इरफान, शेर मोहम्मद, मो. सत्तार, शहाबुद्दीन, रिंकू सिंह परिहार, लल्लन सिंह, नन्हें खां, बेलाल रहमानी, रामबोध शुक्ल, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी आदि रहे। इधर मंगलवार को भी सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने समापुर, मेढ़ावां व अगई तथा राहाटीकर मे दौरा कर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने लोगों से कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए अभी से ही सुरक्षा के वातावरण को मजबूत बनाये जाने की बात कही। दौरे मे प्रमुख अमित सिंह पंकज, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, रामू मिश्र, विजय मिश्र, पप्पू तिवारी, ददन सिंह, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, जयसिंह गहलौत, महेन्द्र सिंह, पवन शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।
Comments