पिछले 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने के सम्बन्ध में कुल 11 अभियोग पंजीकृत

पिछले 24 घंटे में जनपद के विभिन्न थानों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता का उलंघन करने के सम्बन्ध में कुल 11 अभियोग पंजीकृत

प्रतापगढ 


16.04.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


पिछले 24 घण्टे में जनपद के विभिन्न थानों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में कुल 11 अभियोग पंजीकृत

 

                आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में चुनाव आचार संहिता/धारा 144 सीआरपीसी लागू है। जनपद पुलिस द्वारा निरंतर जनता से निर्भीक होकर मतदान करने व चुनाव को निष्पक्ष/शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु आह्वान किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले 24 घण्टे में चुनाव आचार संहिता/धारा 144 सीआरपीसी/कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर 02, थाना अन्तू पर 03, थाना मान्धाता पर 01, थाना महेशगंज पर 03, थाना लालगंज पर 01 व थाना कुण्डा पर 01 अभियोगं पंजीकृत किया गया है ।

पंजीकृत अभियोग व अभियुक्त का विवरण-01. मु0अ0सं0 328/21 धारा 188, 269, 171 एफ भादवि थाना कोतवाली नगर बनाम सरिता सिंह आदि।

02.मु0अ0सं0 328/21 धारा 188, 269, 171 एफ भादवि थाना कोतवाली नगर बनाम विजय मिश्रा पुत्र स्व0 राम सिंगारे आदि़।

03.मु0अ0सं0 133/21 धारा 188, 270, 171 एफ भादवि थाना अन्तू बनाम संगीता सिंह पत्नी इन्द्रसेन सिंह आदि।

04.मु0अ0सं0 134/21 धारा 147, 328, 504, 506, 171(सी)(2)क, 188, 270 भादवि थाना अन्तू बनाम एजाज अहमद पुत्र अजीज अहमद आदि।

05.मु0अ0सं0 135/21 धारा 188, 171(जी), 270 भादवि थाना अन्तू बनाम रजवन्त सिंह पुत्र अवध नरायण सिंह।

06.मु0अ0सं0 72/21 धारा 188, 269, 270, 506 भादवि थाना महेशगंज बनाम मनोज शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश आदि।

07. मु0अ0सं0 73/21 धारा 147, 323, 504, 188, 269, 270, 506 भादवि थाना महेशगंज बनाम करूणेश उर्फ मम्मन भारती पुत्र हरकेश आदि।

08. मु0अ0सं0 74/21 धारा 147, 323, 504, 506, 188, 269, 270 भादवि थाना महेशगंज बनाम अभय कुमार सिंह उर्फ पप्पन पुत्र स्व0 अमर बहादुर सिंह आदि।

09. मु0अ0सं0 203/21 धारा 171 एच भादवि थाना लालगंज बनाम शिव बहादुर सरोज पुत्र बाबूलाल आदि।

10.मु0अ0सं0 127/21 धारा 171(ग)1, 504, 506 भादवि थाना मान्धाता बनाम सहजाद पुत्र जमालुद्दीन आदि।

11.  मु0अ0सं0 143/21 धारा 188, 269, 270 भादवि व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम थाना कुण्डा बनाम राम स्वरूप पुत्र शिवनाथ आदि।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *