मारपीट में हुए घायल की हालत, गंभीर पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

मारपीट में हुए घायल की हालत, गंभीर पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

प्रतापगढ


30.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


मारपीट में हुए घायल की हालत गंभीर, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा



प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुर, खेमईपुर का है गंभीर मामला !घटना दि 27.10.20 शाम 6:00 बजे की, मोहम्मद खलील उर्फ ननकऊ पुत्र हामिद अली को पड़ोसी शरीफ,इमरान उर्फ सेबू पुत्रगण इदरीश! इशतेखार उर्फ सरदार पुत्र सगीर! वारिस,रोशन पुत्रगण जाहिद ने इतना बेरहमी से मारा कि खलील उर्फ ननकऊ का गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज फिर रानीगंज से जिला अस्पताल प्रतापगढ़ फिर 29/10/20 को जिला अस्पताल प्रतापगढ़ से स्वरूपरानी प्रयागराज फिर 30/10/20 को स्वरूपरानी प्रयागराज से BHU बनारस के लिए रिफर!जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है पीड़ित ! सिर्फ चल रही हैं सांसे ! शरीर हो गया है निर्जीव! अभियुक्तों द्वारा खुलेआम दी जा रही हैं धमकियां! स्थानीय पुलिस की कार्यवाही पर लग रहा है सवालिया निशान ? अभी तक न प्राथमिकी और न किसी की गिरफ्तारी! पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से पीड़ित पक्ष आज कर रहा है शिकायत की तैयारी !

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *