129 दिव्यांग और 80 वर्ष के अधिक मतदाता घर पर करेगें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी

129 दिव्यांग और 80 वर्ष के अधिक मतदाता घर पर करेगें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी
प्रतापगढ 

19.02.2022


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


129 दिव्यांग और 80 वर्ष के अधिक मतदाता घर पर करेगें मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी




 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी व्यवस्था के क्रम में एवीएससी एवं एवीपीडी मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से घर पर ही मतदान कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि जो दिव्यांग एवं 80 वर्ष के अधिक के मतदाता मतदान केन्द्र पर आने में असमर्थ है जिन्होंने फार्म 12डी भर कर आवेदन किया है ऐसे मतदाताओं का मतदान कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि दिनांक 19 फरवरी को 129 दिव्यांग/80 वर्ष के अधिक मतदाताओं का मतदान विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत घर पर ही कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ के 11, रामपुरखास के 17, बाबागंज (अ0जा0) के 10, पट्टी के 08, कुण्डा के 43, विश्वनाथगंज के 5 व रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के 35 दिव्यांग/80 वर्ष से अधिक मतदाताओं का मतदान घर पर कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने मतदान को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से कराने हेतु सम्पन्न कराने हेतु विधानसभावार नामित पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम, माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया है कि विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित स्थलों पर वाहन से मतदाता के घर पर जाकर मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्षतापूर्वक, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेगें, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये। मतदान के दौरान वीडियोग्राफी भी करायी जाये।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *