मास्क और सेनेटाइज़र और दवाओं कालाबाज़ारी रोकने के लिए हुई छापेमारी

मास्क और सेनेटाइज़र और दवाओं कालाबाज़ारी रोकने के लिए हुई छापेमारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ।

 

मास्क और सेनेटाइज़र और दवाओं कालाबाज़ारी रोकने के लिए हुई छापेमारी


दिनांक 21 अप्रैल को दवाओं सर्जिकल मास्क व सेनेटाइज़रो की कमी को देखते हुए थोक व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर के फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया।
 ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। 
जिसमें आज लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जनपद के सभी क्षेत्रों में फुटकर दुकानों पर मास्क, सेनेटाइजर एवं दवाओं की आपूर्ति अपने निजी वाहनों के द्वारा कराई जा रही है।

 लखनऊ केमिस्ट एससोसिएशन के सरहानीय कार्य से कही पर जो दवाओं आदि की कमी आ रही थी उसको समाप्त कर दिया गया है।

 कहीं से भी दवाओं और मास्क एवं सेनेटाइजर की कमी की शिकायत नही प्राप्त हुई। 

 वर्तमान समय में मूल्य से अधिक पैसा लेने की बात को लेकर जनपद के सभी मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी भी की गई।

लखनऊ जिलाधिकारी के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक बृजेश कुमार व माधुरी सिंह की टीमो के द्वारा  सी0एफ0ए0/ फुटकर/ थोक औषधि विक्रय प्रतिष्ठान ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सी0एफ0ए0 वर्धमान फार्मास्युटिकल्स,डॉ रेड्डी लैबोरेट्रीज,ग्लैक्सोको फार्मा, सिपला लिमिटेड,एरिस्टो फार्मा, एलकेम लैबोरेट्रीज, वोकहार्ड फार्मा,एलेंबिक फार्मा, जायडस कैडिला बी0एन0 डिस्ट्रीब्यूटर, ऑस्ट्रो लैब्स तथा महानगर स्थित शकुन सेल्स (रिटेल),शकुन सेल्स (होलसेल),शकुन सेल्स (भारतीय जन औषधि केंद्र) एवं विधान सभा मार्ग स्थित ओम मेडिकल स्टोर,अग्रवाल मेडिकल स्टोर, तथा बंगला बाजार स्थित निर्मला मेडिकल स्टोर उमा मेडिकल स्टोर,एवं पूर्णिमा मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।
 विधान सभा मार्ग स्थित ओम मेडिकल स्टोर पर सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं पाया गया,
 जिसके कारण फर्म को नोटिस जारी की गई है।
 बंगला बाजार स्थित पूर्णिमा मेडिकल स्टोर आज भी बंद पाई गई।
 जिसके कारण उक्त फर्म के लाइसेंस के निरस्तीकरण की संस्तुति औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी को दी गई है। 

केवल विधानसभा मार्ग स्थित ओम मेडिकल स्टोर को छोड़कर अन्य सभी फर्मों पर पर्याप्त मात्रा में औषधियां सैनिटाइजर तथा मास्क उपलब्ध पाया गया,
 कहीं पर सैनिटाइजर तथा मास्क निर्धारित मूल्य से अधिक पर विक्रय होते नहीं पाया गए,
 सभी फर्मों पर मास्क तथा सैनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई।

लखनऊ में किसी भी दवा की कमी तथा सैनिटाइजर एवं मास्क की कालाबाजारी नहीं पाई गई।

 

प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों पर औषधियां सैनिटाइजर तथा मास्क की उपलब्धता के संबंध में शकुन सेल्स भारतीय जनऔषधि केंद्र पर और जनपद के समस्त भारतीय जनऔषधि केंद्रों पर औषधियां सप्लाई करता है।

 

केंद्रीय औषधि निरीक्षक नीरज कटियार ने निरीक्षण किया और वहां पर सभी औषधियां सैनिटाइजर तथा मास्क पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाए गए।

उन्होंने बताया कि किसी भी दशा में इन आवश्यक चिज़ों की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगो को बख्शा नही जाएगा।


 साथ ही निर्देश भी दिया गया की सम्बंधित अधिकारी व समस्त ड्रग्स इंस्पेक्टर अपने अपने क्षेत्रों में दुकानों की निरंतर चेकिंग करते रहे।
 
ताकि मास्क और सेनेटाइज़रो की कालाबाज़ारी पर पूर्णतया रोक लगाई जा सके। 

 

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों के  माध्यम से आज कुल 786 लोगी को दवाए उपलब्ध कराई गई।
सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की ओवर प्राइज़िंग पर पूर्णतया रोक लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन टीमो के द्वारा जनपद की 78 मेडिकल स्टोरो आदि दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई। 


समस्त दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध मिले तथा निर्धारित मूल्य पर विक्रय होते पाए गए।
 पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *