दहेज़ में मिली बाइक को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने बाइक को किया सीज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 December, 2020 12:19
- 514

प्रतापगढ
22.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दहेज में मिली बाइक को लेकर हुआ विवाद, पुलिस ने बाइक को किया सीज
प्रतापगढ जनपद के थाना कोहंडौर के शीतला प्रसाद की बेटी अनीता का विवाह 2010 में लौलीपोक्ताखाम निवासी उमेश से हुई थी विवाह के कुछ सालों बाद दोनों में विवाद के चलते , लड़की ने दहेज उत्पीड़न का केश कर दिया और मायके में रहने लगी। दिनांक 21.12. 2020 को लड़के का भाई राकेश बाइक लेकर मदाफरपुर बाजार गया था और वहां पर लड़की और उसका भाई रास्ते में मिल गया वहीं पर बाइक को लेकर विवाद हुआ, लड़की ने कहा की बाइक मेरे नाम है मेरी बाइक मुझे दे दो लड़के के भाई राकेश ने बाइक की चाभी लड़की को दे दी। राकेश का आरोप है की लड़की और उसके भाई मेरा ₹30000 ले लिए राकेश ने 112 पुलिस को सूचना दिया और पुलिस दोनों पक्ष को थाना कोहंडौर में लाया वहां आपस में दोनों पक्ष को समझौता कराया और बाइक को सीज करके दोनों पक्षों का छोड़ दिया
Comments