राहगीरों से बदसलूकी करने वाला सिपाही निलंबित

प्रतापगढ
05.01.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राहगीरों से बदसलूकी करने वाला सिपाही निलंबित
प्रतापगढ शहर में विगत 03 जनवरी 2022 को मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार यादव द्वारा रोडवेज बस डीपो से पुलिस लाइन प्रतापगढ़ गेट तक आने-जाने वाले राहगीरों से बदसलूकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तथा यह खबर विभिन्न समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुई थी। वीडियो/खबर के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा इस संबंध में प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाइन प्रतापगढ़ को जांच हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में प्रतिसार निरीक्षक द्वारा दी गयी आख्या के आधार पर पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा उक्त मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है साथ ही विभागीय जांच प्रचलित है।
Comments