नशे में हुई मारपीट से सीने में लगी चोट के कारण हुई थी टाइल मकैनिक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 March, 2022 21:27
- 514

प्रतापगढ
12.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नशे में मारपीट से सीने में लगी चोट के कारण हुई थी टाइल मैकेनिक की मौत,आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र मे10 दिन पहले भरोखन नहर पुलिया के समीप टाइल मैकेनिक की लाश मिलने के मामले में पुलिस मामले में खुलासा करते हुए ने एक हत्यारोपी को शनिवार को जेल भेज दिया ।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भरोखन नहर पुलिया पर 10 दिन पहले कंसापट्टी गांव के रहने वाले मनोज बर्मा की सुबह ग्रामीणों ने गेहूं के खेत में शव पड़ा हुआ देखा था। बाइक के नंबर से युवक की पहचान शिनाख्त होने पर मौके पर पुलिस पहुंची तो परिजनों को सूचित किया गया मृतक की पत्नी ने इस संबंध में मनोज के पार्टनर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के परसद गांव के रहने वाले सुनील के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था पुलिस मामले में लगातार तफ्तीश कर रही थी शनिवार को पुलिस ने परसद गांव के फूलचंद को कल्लू नगर चौराहे से गिरफ्तार कर हत्या के मामले में जेल भेज दिया।पुलिस ने बताया कि मृतक मनोज का सुनील के घर आना-जाना था जिस दिन घटना हुई उस दिन मनोज परसद गांव में सुनील के घर गया हुआ था साथ में सुनील के पिता सरजू और अतुल वर्मा भी थे मनोज ने उस समय शराब के नशे में लोगों को गाली दे रहा था उसी समय फूलचंद वहां पहुंच गया फूलचंद को गाली देने से वह नाराज हो गया और उसने मनोज को लातघूसों से पीट दिया जिससे उसके किडनी में चोट आ गई क्योंकि वह शराब के नशे में था इसलिए उसे इस बात अंदाजा नही रहा और शाम 7:00 बजे जब वह मोटरसाइकिल से किसी तरह घर आने की कोशिश की तो मोटरसाइकिल सहित भरोखन नहर पुलिया के समीप एक गेहूं के खेत में गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में सीने में चोट तथा रक्तस्राव से हुई मौत तथा आरोपी के साथ हुई मारपीट से मेल खाती है पुलिस ने फूलचंद को आरोपी मानते हुए शनिवार को जिला कारागार भेज दिया।
Comments