गांव में निकला अजगर देख कर क्षेत्रीय लोगों में मच हड़कंप।

गांव में निकला अजगर देख कर क्षेत्रीय लोगों में मच हड़कंप।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

संवाददाता मोहम्मद सलीम



गांव में निकला अजगर देख कर क्षेत्रीय लोगों में मच हड़कंप।


जनपद अमेठी के विकासखंड जामो की शारदा सहायक खंड 49 पर स्थित पूरे जिया पांडेय गांव जाने वाली पुलिया के बगल में आज अजगर निकलने से गांव में दहशत व्याप्त हो गई देखने वालों की बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर आपकी बात समाचार के संपादक अशोक कुमार पाण्डेय ने जनपद के जिला अधिकारी को इस संबंध में जानकारी दिया सूचना पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर के अजगर को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है अजगर पुलिया में घुस गया यद्यपि अजगर कई बार बाहर निकला अजगर का एक जोड़ा यहां पर रहता है बच्चे भी दिन भर नहर पर आते जाते रहते हैं शौच क्रिया के लिए भी लोग नहर पर आते जाते रहते हैं जिससे गांव के लोगों में बड़ी दहशत व्याप्त है पशुओं को भी अजगर से खतरा बना हुआ है गांव पूरे जिया पांडेय के साथ ही पूरे सुबेदार चौबे धर्मापुर लल्लू का पुरवा उमरपुर के लोगों ने जिला अधिकारी अमेठी से अजगर को पकड़वाने जाने की मांग की है जिससे जान माल का खतरा ना रह जाए अजगर बहुत ही भारी-भरकम है दो अजगर है दोनों बाहर निकलते हैं जिनका वजन एक से डेढ़ कुंटल से भी ज्यादा देखने में लगता है टीम ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन भारी-भरकम होने की कारण और टीम के पास कोई अवजार ना होने के कारण वह उसे नहीं पकड़ पाए इससे जनमानस में खतरा बना हुआ है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *