त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के हेतु 18 जोनल एवं 196 सेक्टर मजिस्ट्रेटो को दिया गया प्रशिक्षण

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के हेतु 18 जोनल एवं 196 सेक्टर मजिस्ट्रेटो को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतापगढ 


27.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन हेतु 18 जोनल एवं 196 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया प्रशिक्षण




क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिये 18 जोनल एवं 196 सेक्टर मजिस्ट्रेटों का एक दिवसीय दो पालियों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सुपर मास्टर ट्रेनर डा0 मोहम्मद अनीस ने महत्वपूर्ण विषयों पर आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के बारे में बताया। साथ ही साथ पीठासीन अधिकारी के कार्य एवं कर्तव्य मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के कार्य चैलेंज वोट, टेण्डर वोट, निर्वाचन आयोग द्वारा पहचान पत्र के 17 विकल्प व अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण में आयोग द्वारा निर्देशित सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट के कार्यो को भी विस्तारपूर्वक बताया गया तथा सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया के बारे में चर्चा की गई। प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश ने विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया और प्रत्येक बिन्दु को विस्तार पूर्वक बताया गया। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि इस पंचायत चुनाव में हमें पूरी तरह निष्पक्ष होकर चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है, आप सभी चुनाव की महत्वपूर्ण कड़ी है और आपकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, जोनल एवं अन्य अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके क्षेत्र का अच्छी तरह से निरीक्षण करके इस महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न कराये। यह मतदान बहुत ही संवेदनशील है इसलिये विशेष सावधानी की जरूरत है। इस प्रशिक्षण को पूरे मनायोग से प्राप्त करें जहां शंका हो उसका समाधान कर लें। इस अवसर पर तकनीकी मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार सिंह और कामता प्रसाद द्वारा मतपेटिका को खोलना और बन्द करना तथा सील लगाना करके दिखाया गया।  इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्रभूषण वर्मा, उप निदेशक एवं डायट प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 रघुराज प्रताप सिंह, प्राचार्य आईटीआई कुण्डा आरएन शर्मा सहित समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *