सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना बचाव जागरूकता व अन्य व्यवस्थाओं को कराये दुरूस्त : मण्डलायुक्त

सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना बचाव जागरूकता व अन्य व्यवस्थाओं को कराये दुरूस्त : मण्डलायुक्त

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी




सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर कोरोना बचाव जागरूकता व अन्य व्यवस्थाओं को कराये दुरूस्त : मण्डलायुक्त






सेक्टर अधिकारी बाहरी व्यक्ति को पैदल व साईकिल जाने पर उसकी करे मद्द : मुकेश मेश्राम

रायबरेली। लखनऊ मण्डल के आयुक्त/नोडल अधिकारी मुकेश मेश्राम ने कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन के सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों मे जाकर कोरोना से सम्बन्धित लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन की व्यवस्थाओं को देखे तथा शेल्टर होम, कम्युनिटी किचन, गांव व शहर में जहां पर कोई कमी हो तो उस को देखे। उन्होंने कहा कि अपने मन से 17 मई लॉकडाउन को अन्तिम तिथि न माने यह हो सकता है कि 31 मई तक परिस्थितियों के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। संवेदनशील होकर पूरी तरह से क्षेत्रों में जाये गठित निगरानी समितियों से सम्पर्क कर व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त कराये। प्रत्येक गरीब व्यक्ति को 2 सप्ताह के भीतर राशन किट जो कि एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही है। गांव के गरीब व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नही हो उसका राशन कार्ड है या नही है युनिट कंट गई हो तो उसकी भी सूचना लेकर अपलोड कराये। कोई भी अन्य जनपद का बाहरी व्यक्ति पैदल व साईकिल से जा रहा हो तो उसकी जानकारी लेकर उसे किसी वाहन के माध्यम से उसके घर तक पहुचाए गांव में जो श्रमिक आये है उसका श्रम विभाग से पंजीकरण कराकर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को उसको उपलब्ध कराये।
मण्डलायुक्त ने कहा कि संकट के समय आपदा घोषित है सबकी जिम्मेदारी है कि पूरी तरह से सक्रिय रहकर कार्य करे। लोगों को मास्क लगाने की जानकारी दे इसे नाक और मुंह को पूरी तरह से ढके तथा कई पर भी न थुके और न ही कचरा फैके अन्यथा ऐसा करने वाले लोगों के विरूद्ध जुर्माना व सजा का प्रविधान है। क्षेत्र में निगरानी कमेटी के माध्यम से यह मालूम करे कि किसी को बुखार, सुखी खासी, सांस फुलने की समस्या आदि हो तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी जाये। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि कही-कही रास्ते में किसी स्थान पर कोई पुण्य कमाने वाला व्यक्ति हो तो वह रास्ते में जो लोग साईकिल या पैदल जाने वाले श्रमिको व गरीबो को समाजिक दूरी बनाते हुए फल, खाना आदि मुहैया कर सकता है। लोगों को बताया जाये कि कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नही है जरूरत सिर्फ चिकित्सकों की निर्देशों का पालन करना तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करना है। सभी अधिकारी जनपद के कलेक्ट्रेट में स्थित कोरोना इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है कंट्रोल रूम नम्बर आदि नोट कर लें। कंट्रोल रूम नंबर 0535-2203214, 2203320 मो0नं0- 9532748340, 9532511074, 9532856705, 9532647079 पर संपर्क कर सकते है। किसी प्रकार की आवश्यकता व शिकायत को तत्काल नियमानुसार निस्तारण किया जा रहा है। इसी प्रकार कोविड-19 लखनऊ मण्डल लखनऊ में भी कंट्रोल रूम नंबर 0522-2618614 मो0नं0 7376152047, 8004601241, 8004669953 की स्थापना की गई है। आप तक हर संभव मद्द पहुचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने कोरेना से सम्बन्धि अन्य जानकारियों व उचित दिशा निर्देश दिये।इस मौके सयुक्त निदेशक डा0 ए0के0 सिंह, एडीएम वि0रा0 प्रेम प्रकाश उपाध्याय, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि बड़ी संख्या में सेक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *