दूसरे दिन भी विधि विधान से पूजी गयी मां दुर्गा, लगा जयकारा
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 08-10-2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्यूरो कौशाम्बी
दूसरे दिन भी विधि विधान से पूजी गयी मां दुर्गा, लगा जयकारा
कौशाम्बी। नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी पंडालों में दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर भक्त पूजन अर्चन में लगे हैं भक्तों द्वारा गांव गांव देवी मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चन किया जा रहा है घर-घर भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू किया है देवी पंडाल से लेकर मंदिरों तक भक्तों की भीड़ लगी है पुरुषों के साथ महिला भी मां की भक्ति में लीन दिख रही है सुबह से देर रात तक मंदिर और देवी पंडालों में मां के जयकारों से वातावरण गूंज रहा है कीर्तन भजन पूजन यज्ञ हवन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देवी पंडाल और मंदिरों में भक्तों द्वारा बढ़ चढ़ कर किया जा रहा है जिले के मूरतगंज भरवारी सिराथू अझुवा कल्यानपुर मंझनपुर करारी पश्चिम सरीरा मनौरी पूरामुफ्ती सराय अकिल तिल्हापुर मोड़ चायल चरवा कड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर पंडालों में देवी मां की भव्य प्रतिमा भक्तों ने स्थापित की है लाउडस्पीकर से मां का जयकारा लगाया जा रहा है देवी पंडालों में कीर्तन भजन भी भक्तों द्वारा आयोजित किया गया है यह कह लिया जाए कि पूरा जिला मां दुर्गा की उपासना में लीन है कड़ा धाम में मां शीतला की पूजा अर्चना में भक्तों की भीड़ लग रही है देवी मां के जयकारे से मां शीतला धाम गूंज रहा है।
Comments