मिर्जापुर जिले में आज गौ तस्कर गिरोह के सरगना की लगभग 30 लाख की सम्पत्ति की गई सील

मिर्जापुर जिले में आज गौ तस्कर गिरोह के सरगना की लगभग 30 लाख की सम्पत्ति की गई सील

प्रकाश प्रभाव न्यूज

मिर्जापुर........


रिपोर्ट अमित कुमार सिंह


मिर्जापुर जिले में आज गौ तस्कर गिरोह के सरगना की लगभग 30 लाख की सम्पत्ति की गई सील


मिर्जापुर जिले में अपराध एवम् अपराधियों की रोकथाम हेतु अभियान के तहत गौ वंश तस्करी के सरगना जवाहिर सेठ पुत्र स्व0 अमीर सेठ निवासी मझ््वां थाना  कछवा बाज़ार मिर्जापुर (गैंग लीडर) और अजय कुमार यादव पुत्र ठल्लू यादव निवासी फुलहा थाना कछवा बाज़ार मिर्जापुर के विरूद्ध कार्यवाही की गई प्रशासन द्वारा बताया गया कि ये एक अभ्यस्त गौ वंश तस्कर गिरोह है इस गिरोह द्वारा गौ वंश हत्या हेतु क्रूरता पूर्वक गौ वंश की तस्करी / चोरी पुलिस से छिपकर कि जाती रही है । जवाहिर सेठ अपने और अपने गैंग के सदस्यों के साथ अपने एवम् अपने साथियों के आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए अपराधिक एवम् समाज विरोधी क्रिया कलापो में लिप्त है ।जिस वजह से इन सब ने अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है , इनके पास और कोई ज्ञात एवम् वैध आय का जरिया नहीं है , थाना प्रभारी कछवा बाज़ार के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के अनुमोदन के उपरांत जिलाधिकारी मिर्जापुर द्वारा उ० प० गिरोह बंद एवम् समाज विरोधी कार्य निवारण अधिनियम १९८६ की  धारा १४(१) के अन्तर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए गौ वंश तस्कर गिरोह के सरगना गैंगस्टर जवाहिर सेठ के निम्न लिखित अचल संपत्ति जिसकी कीमत लगभग ३० लाख रुपए है उसे जब्त करने का आदेश दिया गया।

जिस आदेश का पालन करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी सदर , थाना प्रभारी कछवा बाज़ार एवम् पुलिस बल द्वारा निम्न अचल सम्पत्ति जब्त की गई।

१- अभियुक्त जवाहिर सेठ उपरोक्त का गांव मझ््वा थाना कछवा बाज़ार स्थित नव निर्मित मकान अनुमानित कीमत लगभग ३० लाख रुपए

२- अपराधिक इतिहास 

१- मु0स0 - 250/2009 धारा 379 थाना कछवा बाज़ार मिर्जापुर 

2- मु0स0- 64/2015 धारा 3/5 क/8 गौबध निवारण व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना कछवा बाज़ार मिर्जापुर 

3- मु0स0- 376/2010 धारा 324 थाना कछवा बाज़ार मिर्जापुर 

4- मु0स0- 97/2020 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना कछवा बाज़ार मिर्जापुर 

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सदर थाना प्रभारी कछवा बाज़ार , थाना प्रभारी चुनार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *