कोरोना महामारी में निडर होकर जान की बाजी लगाकर कार्य करने वाले डॉक्टर धरती के भगवान् --संगम लाल गुप्ता ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 July, 2020 22:31
- 1069

प्रतापगढ़
11. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
कोरोना महामारी में निडर होकर जान की बाजी लगाकर कार्य करने वाले डाक्टर धरती के भगवान-सांसद संगम लाल गुप्ता,
---------------------
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आज जिला महिला चिकित्सालय में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपने सम्बोधन कहा कि जनपद प्रतापगढ़ की आबादी लगभग 38 लाख है जिसमें अब तक जनपद में कोरोना पाजिटिव मरीज 132 ही है, इस रोकथाम के लिये निडर होकर जान की बाजी लगाकर कार्य करने वाले डाक्टरों की सराहना करते हुये कहा कि डाक्टर धरती के भगवान है और जिला प्रशासन द्वारा इस रोकथाम में सराहनीय कार्य किया गया है लेकिन कोरोना महामारी से संघर्ष अभी खत्म नही हुआ है, संघर्ष अभी जारी है लोग बचाव नही करेगें तो अब तक किये गये प्रयास व्यर्थ हो जायेगें इसलिये ज्यादा से ज्यादा लोग इस कोरोना महामारी से बचाव के लिये स्वयं प्रयास करें। उन्होने कहा कि इस खुशी में कोरोना महामारी से बचने के लिये जो दायित्वों का निर्वहन किया गया है उसका पालन करना न भूले, तभी हम इस महामारी से लड़ सकेगें और अपने आपको सुरक्षित रख सकेगें। जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा में हमारा मुख्य दायित्व यह है कि हम यदि अपने और देश की जनसंख्या पर नियंत्रण रख सकेगें तो सशक्त और आत्म निर्भर भारत का निर्माण होगा जो मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है। उन्होने कहा कि गली, मोहल्लों को कैसे स्वच्छ रखें इसके लिये ही संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, बीमारी से बचाव हेतु स्वयं से प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु शासन द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करें क्योंकि सतर्कता ही बीमारी से बचाव का माध्यम है। इस दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा इसलिये मनाया जा रहा है कि लोग जनसंख्या पर नियंत्रण करें तभी भारत देश एक समृद्धिशाली विकसित देश के रूप में उभरेगा। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में सभी जनपदों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें संचारी रोग, जेई आदि मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु जल भराव और साफ-सफाई की समस्या का निस्तारण अभियान चलाकर किया जा रहा है। जनसंख्या नियंत्रण एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने में जनसहभागिता सबसे जरूरी है, यह अभियान बिना जनसहभागिता के सम्भव नही है इसलिये इस अभियान को जन अभियान बनाना है। देश एवं प्रदेश के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को इसमें पूर्ण भागीदारी निभानी होगी और स्वच्छता को अपनाना होगा तभी यह अभियान पूर्ण रूपेण सफल होगा। उन्होने कहा कि मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार रोग फैलने का कारण मच्छर ही है, जहां जल जमाव होगा मच्छर वहां ही पैदा होगें, इसलिये प्रत्येक रविवार को अपने घर के आस-पास भरपूर साफ-सफाई करें तभी इन बीमारियों बचा जा सकेगा। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिये स्वच्छता, साफ-सफाई ही बेहतर बचाव है और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, कम से कम लोगों से सम्पर्क में आये, मास्क का सदैव प्रयोग करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस पर लोग आपदा में परिवार नियोजन की तैयारी करें और परिवार की पूरी जिम्मेदारी निभायें जिससे सक्षम राष्ट्र का निर्माण हो सके। जनसंख्या नियंत्रण अभियान मेंं सभी लोगों को अपनी भागीदारी निभानी होगी तभी जनपद सशक्त रूप में विकसित होगा और लोगों के लिये अनेको प्रकार रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु अभी तक जो प्रयास किये गये है उससे जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 132 है लेकिन अभी इस कोरोना महामारी से हमारी लड़ाई समाप्त नही हुई है, अभी हम सबको अति उत्साहित होना नही चाहिये, जनपदवासी इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु साफ-सफाई, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और बार-बार साबुन से हाथ धुले और बहुत आवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर न निकले। उन्होने कहा कि डायरिया, कालरा, हेपेटाइटिस, पीलिया, टाइफाइड आदि रोगों से बचने के लिये स्वच्छ जल पिये, पानी उबालकर पिये और पीने के पानी में क्लोरीन के टैबलेट का इस्तमाल करें, बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर उपचार करायें। घरों की छतों पर अथवा घर में या घर के आस-पास पानी इकट्ठा न होने पाये। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता, मण्डलायुक्त प्रयागराज आर रमेश कुमार, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार, कोरोना वायरस हेतु नामित नोडल अधिकारी दिग्विजय सिंह, निदेशक, भूमि अध्याप्ति राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ ने जिला महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उसके सम्बन्ध में वहां पर उपस्थित डाक्टरों से जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम के उपरान्त सांसद, मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं जिलाधिकारी ने मलिन बस्ती करनपुर में पहुॅचकर गलियों में की गयी साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मोहल्लों में रह रहे लोगों को साफ-सफाई करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह भी उपस्थित रही।
Comments