प्रतापगढ
05.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
एस डी ओ की लापरवाही से ग्रामीण परेशान
प्रतापगढ़ जिले के कुंडा डिवीजन के जेठवारा एस डी ओ की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है जहां विद्युत विभाग की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जाती है तो एसडीओ जेठवारा द्वारा उन्हें भगा दिया जाता है और जब इसकी जानकारी पत्रकारों को होती है तो जानने का प्रयास किया जाता है तो बयान देने से हटते नजर आते हैं और कहते हैं की हम नहीं बोलेंगे इस संबंध में ऐसे में उठ रहा बड़ा सवाल कि जब एक जिम्मेदार अधिकारी अपनी बड़ी लापरवाही उजागर कर रहा हो ग्रामीणों की समस्या न सुन रहा हो तो ऐसे अधिकारी को क्षेत्र में रहने की क्या आवश्यकता है, जिससे कुंडा डिवीजन के कई विद्युत उपकेंद्र में साफ-सफाई की व्यवस्था न होना जानवरों का विद्युत परिसर में बड़े पैमाने पर एकत्रित होकर बैठना सवाल खड़ा करता है जिसके संबंध में एक्स ईन कुंडा से भी जानकारी करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जाएगी।
Comments