धान क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्थाओ का बोलबाला, एसडीएम से शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 December, 2020 17:30
- 464

प्रतापगढ
30.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धान क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला, एसडीएम से शिकायत
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्र के धान क्रय केन्द्रों पर खरीद को लेकर किसान परेशान हो रहे है। किसानो का आरोप है कि क्रय केंद्र पर विभाग द्वारा दिये गये टोकन के विपरीत अब खरीद के लिए उन्हें टोकन से भी कम खरीद के लिए बाध्य किया जा रहा है। वहीं किसानो का यह भी कहना है कि क्रय केंद्रो पर लगातार भागदौड़ के बावजूद उन्हें लम्बी तारीखें खरीद के लिए दी जा रही है। वहीं क्रय केन्द्रो पर फसल की लम्बी कतारों के बीच किसानो को इस बात की चिंता है कि कहीं बारिश हो गई तो उनकी पूरी की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी। हाइब्रिड धान की खरीद न होने से किसान ऐसे ही परेशान है। क्रय केन्द्रो पर अव्यवस्थाओं के चलते अब मजबूरन अब अपनी फसल औनेपौने दाम मे साहूकारो के हाथ बेचने को विवश हो उठे है। लालगंज तहसील क्षेत्र मे ज्यादातर किसानों ने अच्छी पैदावार की सलाह पर हाइब्रिड प्रजाति की खेती कर रखा था। शीतलमऊ के राहुल सिंह, मनीपुर के विभाकर शुक्ल, उमापुर के दयाराम वर्मा, भोजपुर के राधेबिहारी तिवारी, मठहा के प्रीतेन्द्र ओझा आदि ने बुधवार को एसडीएम से शिकायत किया है कि टोकन मिलने के बावजूद क्रय केन्द्रो पर धान की खरीद को लेकर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने शिकायतकर्ताओं को समस्याओं के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया है।
Comments