प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ 


07.12.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन



प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील में किसान बिल के विरोध में सोमवार को सपा के घोषित विरोध प्रदर्शन के मददे नजर पुलिस ने डेढ दर्जन से अधिक सपाईयो को हिरासत मे ले लिया। हिरासत मे लिए गये सपाइयो ने कोतवाली के परिसर मे धरना शुरू कर दिया। जानकारी होने पर दोपहर बाद एसडीएम राम नारायण पहुंचे और ज्ञापन लेकर सपाइयो को शांत कराया। सपा ने किसान आंदोलन के समर्थन मे सोमवार को विरोध प्रदर्शन घोषित कर रखा था। पुलिस ने रविवार की रात से ही सपाइयो की खोजबीन शुरू कर दी। देर रात सपा नेता टीपी यादव, रामधन यादव को पुलिस ने रात मे ही हिरासत मे ले लिया। दूसरे दिन सोमवार को सपाई नगर स्थित कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन की रणनीति बना ही रहे थे कि पुलिस ने वहां पहुंचकर मौजूद कार्यकर्ताओ को भी हिरासत मे ले लिया। इनमे रामलगन यादव, प्रकाशनाथ सेवक, मिथिलेश मिश्र, नूरइकबाल रब्बानी, प्रवीण यादव, राजेश यादव, बृजराज यादव, बाबूलाल वर्मा, सुनील सिंह, लालबहादुर यादव, मोइनुददीन, राजेश कुमार शामिल रहे। हिरासत मे लिये गये सपाईयो ने कोतवाली मे धरना शुरू किया। जानकारी होने पर एसडीएम राम नारायण कोतवाली पहुंचे। यहां सपा नेता टीपी यादव की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे कृषि विधेयक को किसान विरोधी ठहराते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की गई है। हालांकि देर शाम हिरासत मे लिये गये कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा  मुचलका पर लेकर छोड दिया गया ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *