एसडीएम ने कुम्हारी कला के पट्टे बांटे और सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

Prakash Prabhaw News
ग्रामीण क्षेत्रों में सादगी से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
एसडीएम ने कुम्हारी कला के पट्टे बांटे और सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलाल गंज, लखनऊ। कोरोना वायरस को लेकर लाकडाउन के चलते 74वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को मोहनलाल गंज तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी कार्यालयों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
मोहनलाल गंज तहसील प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने तहसील के सफाई कर्मी अंकुर बाल्मीक, मुकेश बाल्मीक व राहुल बाल्मीक को कोविड-19 का कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया तथा निगोहां के छः पात्र लोगों को कुम्हारी कला हेतु तालाब के पट्टे भी वितरित किए। कोरोना योद्धाओं के इस सम्मान के दौरान तहसीलदार ज्ञानेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्राची त्रिपाठी, शशी कुमार, रजिस्ट्रार कानूनगो उमाशंकर वर्मा, राजस्व निरीक्षक , लेखपाल सहित सभी राजस्व कर्मी उपस्थित रहे।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित सामाजिक विचार फाउंडेशन के कार्यालय पर भी ध्वजारोहण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया।
इस अवसर पर जगदीश श्रीवास्तव, सुभाष, मनोज यादव, आनंद श्रीवास्तव मनीष, संजय यादव, सतीश व अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments