एसडीएम ने मिट्टी लदे चार डम्पर पकडकर किया पुलिस के हवाले

PPN NEWS
एसडीएम ने मिट्टी लदे चार डम्पर पकडकर किया पुलिस के हवाले
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज एसडीएम विकास सिंह ने बीते रविवार की रात अवैध खनन की मिट्टी ढो रहे चार डम्परों को पकड़वाकर पुलिस के हवाले कर दिया।
एसडीएम विकास सिंह ने बताया कि रविवार की रात लगभग 11 बजे फोन से सूचना मिली कि सिसेन्डी की तरफ से मिट्टी का अवैध खनन कर डम्परों में लादकर मोहनलालगंज में मालती नरायन इण्टर कालेज के पीछे अंधाधुंध तरीके से गिराई जा रही हैं। सूचना पर नायब तहसीलदार मनीष त्रिपाठी को राजस्व टीम लेकर रात में ही जब भेजा गया तो मौके पर मिट्टी गिराने जा रहे 4 डम्पर पकड़े गये। जिनके पास मिट्टी खनन और ढुलाई से सम्बंधित कोई कागजात नहीं मिले। पकड़े गये चारों डम्परो को पुलिस के हवाके कर सीज कर दिया गया और तहसील से खनन विभाग को कार्यवाई करने के लिए लिखा गया हॆ।
Comments