स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ।

प्रतापगढ़

16. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि ।

---------------------------------

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतापगढ़ जनपद मुख्यालय पर किसान सभा की ओर से समाजसेवी हेमंत नंदन ओझा के संयोजन एवं संचालन में एक संगोष्ठी का आयोजन प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवध किसान सभा के प्रथम मंत्री स्वर्गीय पंडित माता बदल पांडे के आवास रामनिवास पलटन बाजार प्रतापगढ़ में पूर्व बैक प्रबन्धक बीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई गोष्ठी के विशिष्ट अतिथि आरडी यादव सहकारिता विभाग के पूर्व अधिकारी रहे इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महान किसान नेता बाबा रामचंद्र एवं स्वर्गीय पंडित माता बदल पांडे के चित्र पर माल्यार्पण व् पुष्पांजलि अर्पित की गई सभा में सभी आगंतुकों का स्वागत किसान सभा के जिला महामंत्री निर्भय प्रताप सिंह ने किया| सभा का आरंभ करते हुए हेमंत नंदन ओझा ने कहा कि जब किसानों के साथ होने वाले शोषण से किसान त्रस्त था ऐसे समय में रूरे में पहली किसान सभा का निर्माण 17 अक्टूबर 1920 को सहदेव सिंह की अध्यक्षता में हुआ था जिसने बाद में अवध किसान किसान सभा का स्वरूप ग्रहण किया जिसके पहले मंत्री पंडित माता बदल पांडेएडवोकेट थे आंदोलन का नेतृत्व मुख्य रूप से बाबा रामचंद्र कर रहे थे बाबा रामचंद्र के नेतृत्व में उठ खड़ा हुआ यह आंदोलन देश का स्वर्णिम इतिहास है स्वर्गीय माता बदल पांडे ने तत्कालीन समय में किसानों की दुर्दशा का वर्णन अपनी दो लघु पुस्तकों में किया था जिसमें एक किसानों की दुर्दशा व दूसरा किसानों को फांसी हैजिसमे उन्होंने किसानो की दशा का वर्णन किया प्रतापगढ़ का किसान आंदोलन पूरे अवध का किसान आंदोलन हो गया और इसने पूरे देश के किसानों को झकझोर कर रख दिया। उक्त गोष्ठी को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह, राजमणि पांडे, पूर्व बैंक प्रबंधक विनोद द्विवेदी, माता बदल पांडे के प्रपौत्र ट्रेड यूनियन नेता विभूति पांडे, उत्तर प्रदेश बैंक एप्लाइज यूनियन के जिला मंत्री एनपी मिश्रा , वरुण सिंह ,वेद प्रकास श्रीवास्तव ,सुभाष श्रीवास्तव ने संबोधित किया। उक्त वक्ताओं ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा माह जून 2020 में किसान विरोधी अध्यादेश, ठेका खेती, आवश्यक वस्तु अधिनियम आज के संबंध में लाए गए अध्यादेश पर चर्चा करते हुए इसे किसान विरोधी करार दिया। विशिष्ट वक्ता के रूप में आर डी यादव ने कहा कि ऐसे समय में जबकि देश का मजदूर व किसान कोविड-19 में बुरी तरह हैरान व परेशान है उसे अपनी सरकार से भारी उम्मीद थी किंतु दुखद है की किसानों और मजदूरों की उम्मीद पूरी नहीं हुई उल्टे किसान मजदूर बिरोधी कानूनों को अध्यादेश से अलोकतांत्रिक रूप से लाया जा रहा है जो एक लोकतांत्रिक देश के लिए कदापि उचित नहीं है । अध्यक्षीय उद्बोधन में बीपी त्रिपाठी ने कहां की आजादी की लड़ाई मे देश की जनता ने मिलजुल कर के अकथनीय संघर्ष किया था । और आजादी के बाद से देश में व्यापक काम भी हुए तमाम सार्वजनिक संस्थाएं विभाग वैज्ञानिक संस्थान शिक्षा संस्थान उधोग आदि खुले बैको का राष्ट्रीय करण हुआ जमीदारी समाप्त हुई और आज भारत दुनिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है किंतु दुखद है कि किसानों की दुर्दशा में कोई विशेष सुधार नहीं हो सका सरकार द्वारा लाया गया किसान संबंधी अध्यादेश 2020 किसानों का कोई हित नहीं करेगा इसके लिए किसानों को संगठित होकर आगे आना होगा और समाज के हर तबके को किसानों का साथ देना होगा क्योंकि जब देश में किसान खुशहाल रहेगा तभी देश खुशहाल होगा और आजादी के वास्तविक मायने भी पूरे होंगे और जो सपना स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों ने देखा था वह भी पूरा होगा कार्यक्रम में विनोद कुमार पांडे धीरज कुमार पांडे अनन्य पांडे डॉ गौरव पांडे डॉक्टर सौरभ पांडे अनमोल पांडे वैभव पांडे आज उपस्थित थे| अंत में दो मिनट का मौन धारण कर सेनानियों व् शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी |

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *