कक्षा 11--12एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र 05 नवम्बर तक छात्रवृत्ति, शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु करें आनलाइन आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 September, 2020 19:28
- 701

प्रतापगढ़
04. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र 05 नवम्बर तक छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु करें आनलाइन आवेदन
----------------
दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन वितरण से सम्बन्धित प्रस्तावित संशोधित समयसारिणी निर्गत की गयी है। दिनांक 30 सितम्बर तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग के माध्यम से किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना, समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में दो सेमेस्टर के अंकों को मिलाते हुये), पाठ्यक्रमवार एफियिलेटिंग एजेन्सी /विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन किया जायेगा। दिनांक 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्विद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, फीस आदि को अंकित करने तथा उसकी प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित किया जायेगा। दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति समूह 1, 2, 3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम एवं कक्षा 11-12 के छात्रो हेतु आनलाइन आवेदन दिनांक 05 नवम्बर 2020 तक जारी रहेगा। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गयी है।
Comments