सरकार की गाइड लाइन के साथ दो पालियों में शुरू हुए स्कूल

Prakash prabhaw news
सरकार की गाइड लाइन के साथ दो पालियों में शुरू हुए स्कूल
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा में स्थित एस.बी.एन. इंटर कॉलेज कें प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव व अन्य कालेजों में सरकार द्वारा दिए हुए निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए सोमवार से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की कक्षाओं का संचालन शुरू किया है।मोहनलालगंज काशिश्वर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल में पंद्रह सौ पचास बच्चे पंजीकृत है परन्तु कोरोना से भयभीत होने के कारण सिर्फ सत्तान्नबे बच्चे स्कूल पहुंचे व निगोहां रघुनाथ खेड़ा एस.बी.एन. इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन किया गया । प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार प्रथम पाली में 9 व 10 की कक्षाएं प्रातः 8:30 से 11:30 तक संचालित की गई द्वितीय पाली में कक्षा 11 व कक्षा 12 की कक्षाएं दोपहर 12:20 बजे से 3:20 तक संचालित होगी। वही जब इस पर प्रबंधक अमरेंद्र सिंह यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार हमने अपने कॉलेज को सेनीटाइज करा दिया था जो सैनिटाइज दिन में दो बार कराया जाता है। और कॉलेज के अंदर आने से पहले सभी बच्चों का पहले थर्मल स्कैनिंग किया गया उसके बाद ही एक एक बच्चे को उचित दूरी के साथ ही कॉलेज के अंदर जाने दिया गया है। और कॉलेज में भी 2 गज की दूरी बनाकर, मास्क लगाकर ही बैठने की व्यवस्था की गई जो बच्चे इन सभी नियमों का पालन नहीं करते हैं तो प्रबंधक द्वारा कॉलेज के सभी बच्चों और कर्मचारियों व टीचरों पर कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है पालन न करने वालो के ऊपर कार्यवाही भी की जाएगी।
Comments