शहीद पथ पर स्कूली वैन हुयी दुर्घटनाग्रस्त
                                                            PPN NEWS
Lucknow
Report - Monu Safi
आज सुबह 7:30 बजे थाना सुशांत गोल सिटी में शहीद पथ पर पलासियो माल के पास एक वन बच्चों को ले जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शीयो के मुताबिक वैन का टायर फट गया , टायर फटने से गाड़ी डिवाइर से टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें 12 बच्चे सवार थे जिसमें 6 घायल हो गए। चार घायल बच्चों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया गए तथा दो बच्चों को मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मेदांता में एक बच्ची है इसकी 9 वर्ष आयु है वह गंभीर है। शेष बच्चों को सामान्य चोट लगी है।
6 बच्चे घर भेजे जा चुके हैं। ड्राइवर को कब्जे में ले कर थाना सुशांत को सिटी में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही एसीपी गोसाईगंज, एडीसीपी ईस्ट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा चुका इसमें एक गाड़ी और थी थार जो पीछे चल रही थी जब वैन यह दुर्घटना ग्रस्त हुवी तो वह भी टकरा कर पलट गई। उसमें भी जयपुरिया के बच्चे थे। थार में जो भी बच्चे थे वो सब सुरक्षित है। किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments