बैंकों ने ग्राहकों को दी सहूलियत

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट अमित श्रीवास्तव
बैंकों ने ग्राहकों को दी सहूलिय
सदर के सभी बैंकों में लगे टेंट तथा की पानी की व्यवस्था की गई।
आज सदर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने सदर के सभी बैंकों में निरीक्षण किया जिसमें सभी बैंकों ने ग्राहकों के लिए बिलखती धूप से बचने के लिए बैंकों ने टेंट लगाए।
पंजाब नैशनल बैंक के मैनेजर जयेश सूद ने पानी के १०० पाउच मँगवाकर कस्टमर को बँटवाए,ICICI बैंक के मैनेजर देवेश चौरसिया ने पानी के कैम्पर तथा डिस्पोसल की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
बैंक ओफ़ इंडिया कि मैनेजर सरिता बाजपेई तथा सीतांशु ने बताया की टोकेन सिस्टम शुरू कर दिया है और कलसे पानी का कैम्पर बाहर लगाया जाएगा।
बैंक ओफ़ बड़ोदा के मैनेजर वर्मा जी ने पानी और डिस्पोज़ल ग्लास लगाने को कहा है। ऑरीएंटल बैंक के मैनेजर वर्मा जी ने भी कल से पानी की पूर्ण रूप से व्यवस्था करने को कहा और सभी लोगों ने आश्वासन दिया है की सोशल डिस्टन्सिंग का पालन किया जाएगा।
ज्ञात हो- कल सदर व्यापार मंडल सभी बैंकों के मैनेजर से मिला था टेंट तथा पानी का इंतेजाम करने को लेकर।
इसमें मुख्य रूप से सदर व्यापार मंडल के संजय अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), राजेश शर्मा (उपाध्यक्ष), सुनील वैष(महामंत्री), विपिन वैष(मंत्री),संजय केसरवानी, मनोज केसरवानी, राहुल गुप्ता तथा अन्य उपस्थित रहे।
Comments