आपसी बंटवारे में ग्राम प्रधान को किया जा रहा है बदनाम व दलित उत्पीड़न के मुकदमें में फंसाने की रची जा रही साजिश

आपसी बंटवारे में ग्राम प्रधान को किया जा रहा है बदनाम व दलित उत्पीड़न के मुकदमें में फंसाने की रची जा रही  साजिश

प्रतापगढ 


08.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


आपसी बंटवारे में ग्राम प्रधान को किया जा रहा है बदनाम व दलित उत्पीड़न के मुकदमें में फंसाने की रची जा रही साजिश 


प्रतापगढ जनपद के बाघराय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा गोगौर में पड़ोस में रहने वाले वीरेन्द्र कुमार सरोज व अरुण कुमार के बीच ग्राम सभा की  नवीन परती की जमीन को लेकर काफी दिनों से चल रहा था विवाद जो कि पूर्व में बाघराय थाने तक पहुंच गया था जिसमें ग्राम सभा गोगौर के बी डी सी प्रेम नारायण तिवारी व प्रधान की मध्यस्थता में हुआ था दोनो पक्षों के बीच समझौता जो कि लिखित में था ।किन्तु उस लिखित समझौते को वीरेन्द्र कुमार धता बताते हुए कल से पुनः ग्राम सभा की नवीन परती की जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया जो कि पहले से ही विवादित थी। जिस पर केवल उसका अधिकार होता है जिसे सर्व सम्मति से पट्टा दिया गया हो, किन्तु जब दूसरे पक्ष को पता चला तो दूसरा पक्ष मौजूदा प्रधान के पास जाकर पूरा मामला बताया जिस पर प्रधान नवीन कुमार सिंह "पिंटू सिंह" ने कहा कि खुद जाकर मना करो न माने तो थाने जाकर शिकायत करो बाघराय पुलिस तुरन्त अवैध निर्माण कार्य रोकवाएगी। कार्य में रोक लगने की वजह से तथा ग्राम सभा के कुछ प्रधान विरोधियों के कहने पर प्रथम पक्ष जो कि अवैध निर्माण कार्य कर रहा था वह प्रधान नवीन कुमार सिंह "पिंटू सिंह" को रंजिश बस अपने जाति का फायदा उठाते हुए मार पीट करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली देने का आरोप लगाते हुए बाघराय थाने में दे दी तहरीर। जबकि सूत्रों की मानें तो मौजूदा प्रधान अपने घर पर ही थे ।

अब देखना यह है कि आखिर में प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच कर दोषियों को दंडित करते हुए निर्दोष को न्याय देने का कार्य करती है या फिर............ ?

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *