हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी की मजार पर बसन्त मेला

हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी की मजार पर बसन्त मेला

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

बहराइच

रिपोर्ट, अबू शहमा 

हिन्दू मुस्लिम एकता की प्रतीक दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसूद ग़ाज़ी की मजार पर बसन्त मेला

बहराइच आस्ताने गाज़ी पर लगने वाले तीन रोजा बसन्त मेले का सुचारू रूप से हुआ आगाज़ हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक उत्तर भारत की मशहूर दरगाह हजरत सैय्यद सालार मसऊद गाजी के आस्ताने पर लगने वाले बसन्त मेले का बाकायदा तरीके से आगाज हो गया है जबकि बीते साल कोरोना को लेकर इस आस्ताने आलिया पर किसी किस्म के मेले नही लग पाये थे।मेला बसन्त के अवसर पर लगने वाले इस मेले में भी हमेशा की तरह इस बार भी हिन्दू मुस्लिम सभी समुदाय के जायरीन यहां ज़ियारत के लिये आने लगे हैं और इसी क्रम में आज दरगाह इंतेजामिया की जानिब से कमेटी के सदर सैय्यद शमसाद अहमद की कयादत में फूल,फल और हरी सब्जियों की आस्ताने पर डालियां पेश कर मुल्क और मिल्लत की खुशहाली ,तरक्की व अमन चैन की दुआ मांगी गई।


इस मौके पर कमेटी सदर के अलावा बहराइच के साबिक नगर पालिका चेयरमैन हाजी रेहान खान,समाजसेवी अब्दुल मन्नान,जफरुल्ला बंटी,बच्चे भारती  दिलशाद अहमद हाजी अजमत उल्ला वसीम मेकरानी मकसूद राय नीसहित सैकड़ों सम्भ्रांत नागरिक भी उपस्थित रहे

।इस दौरान दरगाह कमेटी के सदर शमसाद अहमद ने बताया कि इस मेले का आज दूसरा दिन है और अब तक लगभग 70 हजार जायरीन आस्ताने आलिया पर अपनी हाजरी और नजराना ए अकीदत पेश कर चुके हैं जबकि लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *