ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल, मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 January, 2021 15:20
- 448

प्रतापगढ़
30.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल ,मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के उतरार(बगिया)निवासी शत्रुघ्न सिंह यादव पुत्र रामदुलारे यादव का पुत्र परम् आदर्श और भतीजा रत्नेश यादव गोगहर में बाइक से मैच खेलने गये थे। जहाँ से लौटते समय जैसे ही रोड से खड़ंजा मार्ग पर हाइटेंशन खम्बे के पास बाइक से पहुँचे तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर जिसे अमृतलाल यादव पुत्र इन्द्रनारायण यादव चला रहे थे,और उनके बगल में महेश पुत्र अमृतलाल बैठे थे।जो बाइक मेें टक्कर मार दिया। जिससे परम् आदर्श के पैर में गंभीर चोटें आईं।परिजन आनन फानन में परम आदर्श को लेकर प्राइवेट अस्पताल हीरागंज भागे जहाँ से इलाज के बाद थाना महेशगंज में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Comments