विकास खण्ड पट्टी एवं आसपुर देवसरा में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

विकास खण्ड पट्टी एवं आसपुर देवसरा में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियो का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

प्रतापगढ 


02.06.2021


रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी



विकास खण्ड पट्टी एवं आसपुर देवसरा में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न



प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड पट्टी एवं आसपुर देवसरा में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता उपस्थित हुये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुये कहा कि केन्द्र में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर है। उन्होने कहा कि पट्टी विधानसभा क्षेत्र में जो भी जनप्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान के रूप निर्वाचित हुये है उन्हें पशु शेड के निर्माण हेतु 1 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी इसके लिये डीसी मनरेगा द्वारा प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है। इसी प्रकार जनपद के अन्य विकास खण्डों में भी पशु शेड के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करा लिया गया है। उन्होने कहा कि आवास प्लस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का सर्वे कराकर सूची तैयार करा ली जाये जिससे पट्टी विधानसभा क्षेत्र के विकास खण्डों एवं जनपद के अन्य विकास खण्डों में कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना से वंचित न रहे और वेबसाइट खुलने पर पात्र लाभार्थियों का नाम अपलोड कर दिया जाये। उन्होने कहा कि जनपद में आवास प्लस योजना का कोई भी पात्र व्यक्ति लाभान्वित होने से छूट जायेगा तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि दैवीय आपदा के दौरान जिन व्यक्तियों के मकान धराशायी हो जाते है उन्हें तहसील द्वारा सहायता धनराशि दी जाती है और सम्बन्धित विकास खण्ड द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्की छत उपलब्ध कराने हेतु 1 लाख 20 हजार रूपये की धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। इसी प्रकार समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक छत की सुविधा पहुॅचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत मुसहर, वनटगिया वर्ग, कुष्ठ रोग के परिवारों को भी आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। उन्होने कहा कि पट्टी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोविड-19 महामारी संक्रमण के दौरान लोगो को आक्सीजन आदि की समस्याओं का सामना करना पड़ा, इस समस्या के निराकरण हेतु सीएचसी पट्टी में 1 करोड़ रूपये की धनराशि से आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना की जायेगी। सीएचसी पट्टी में आक्सीजन प्लान्ट लगाने हेतु कैबिनेट मंत्री मोती सिंह एवं सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से 1 करोड़ रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होने पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अन्य विकास खण्डों के सीएचसी/पीएचसी पर आक्सीजन प्लान्ट की स्थापना आश्वासन दिया। 

 इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुये कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन इस लिये किया गया है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आप लोगों को उपलब्ध हो सके जिससे आप अपने गांव और क्षेत्र का समुचित विकास कर सके और योजनाओं के सम्बन्ध में जन-जन को जानकारी उपलब्ध करा सके जिससे ग्रामसभा का चहुमुखी विकास हो सके और पट्टी विधानसभा आदर्श विधानसभा के रूप में जानी जाये। उन्होने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ ग्रामसभाओं में विकास के कार्य कराये जाये। नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह गठन आदि बिन्दुओं पर अधिकारियों द्वारा जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष पट्टी खेदनलाल जायसवाल, उपजिलाधिकारी पट्टी डीपी सिंह, सीओ पट्टी अतुल अंजान त्रिपाठी उपस्थित रहे। अन्त में जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी ने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *