स्वाट बिन्दकी व कल्याणपुर पुलिस ने चार शराब तश्करों को किया गिरफ्तार

स्वाट बिन्दकी व कल्याणपुर पुलिस ने चार शराब तश्करों को किया गिरफ्तार

स्वाट बिन्दकी व कल्याणपुर पुलिस ने चार शराब तश्करों को किया गिरफ्तार

पी पी एन न्यूज

फतेहपुर।

अपराध व आपराधिक वारदातों में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खासकर आगामी विधान सभा चुनाव को शकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम प्रभारी विनोद मिश्रा ने कल्याणपुर व बिन्दकी पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बीती रात गस्ती के समय संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बिन्दकी महरहा चौराहे के पास से कार सवार चार शराब तश्करों पुष्पराज सिंह ठाकुर पुत्र चंद्रकार सिंह निवासी ग्राम पचनेही थाना जमालपुर जिला बाँदा प्रदीप यादव पुत्र बलराम यादव निवासी ग्राम पचनेही थाना जमालपुर जनपद बाँदा संदीप लोधी पुत्र बसंत लाल ग्राम चकरसूलपुर थाना गाजीपुर फतेहपुर रघुवीर यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव ग्राम पचनेही थाना जमालपुर जिला बाँदा को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस टीम ने एक लग्जरी कार व उसके अंदर से 7500 रैपर पेपर मस्तीहू ब्रांड एक अदद बंडल होलोग्राम क्यू आर कोड, एक अदद देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस व एक अदद ओप्पो मोबाइल भी बरामद किया है।

पुलिसिया पूंछतांछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो ने बरामद नकली शराब बनाने की सामग्री को विक्रमपुर गाँव स्थित एक खण्डहर में इकट्ठा कर लगभग 1875 पेटी नकली शराब तैयार करने की बात स्वीकारी 

जिस पर पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर उपरोक्त गांव किनारे स्थित एक खण्डहर में छापेमारी कर लगभग 260 लीटर अपमिश्रित शराब, पचास लीटर के 80 जरीकेन एथाइल एल्कोहल (शराब बनाने) का केमिकल व उपकरण भी बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्त भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब तैयार कर उसको आगामी विधानसभा चुनाव को दौरान खपाए जाने की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले वह अपने मन्शुबों मे कामयाब होते पुलिस ने उंनको रँगे हाँथ दबोच लिया।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस कप्तान राजेश सिंह ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता की।

जिन्होंने एस ओ जी प्रभारी विनोद मिश्रा व उनकी टीम समेत अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल पूरी टीम की हौशला आफजाई करते हुए सराहना की है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व नकली शराब बनाने के अड्डे का भंडाफोड़ करने में एस ओ जी प्रभारी विनोद मिश्रा बिन्दकी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव उपनिरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार, उपनिरीक्षक रणजीत सिंह उपनिरीक्षक विनोद कुमार, संदीप तिवारी हेड कांस्टेबल शहनवाज हुसैन, पंकज, इंद्रवीर, मिथिलेश, अजय कुमार, फूलचन्द्र, शैलेश कुशवाहा, विपिन कुमार मिश्रा, अमित दुबे समेत कल्याणपुर थाना प्रभारी अमित दुबे व आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर व उनके हमराही सिपाहियों ने अहम भूमिका निभाई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *