स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हाल बेहाल

Prakash Prabhaw News
स्वास्थ्य उपकेन्द्र का हाल बेहाल
बेहमा , सीतापुर।
जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला की ग्राम पंचायत बेहमा के धीरपुर गांव में बना स्वास्थ्य उपकेन्द्र अपनी बेहाल सूरत पर आंशू बहा रहा है। और केंद्र में नल तो लगा हुआ है।
जिसमे नल का हैंडल भी नही लगा है। और बाउन्ड्री भी टूट फूट गई । जिससे उपकेंद्र की मरम्मत कराने की जरूरत है। और स्वास्थ्य उपकेन्द्र को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसमें कोई कर्मचारी ही तैनात नही है।
अगर कर्मचारियों की तैनाती होती तो उपकेन्द्र की सुन्दर सूरत बेसूरत न होती । और स्वास्थ्य उपकेंद्र को जाने के लिए कोई अच्छा रास्ता भी उपलब्ध नही है । जिससे उपकेन्द्र परिसर को आने जाने वाले कर्मचारी व अन्य लोगो को काफी समस्याओं का सामना कर के स्वास्थ्य उपकेन्द्र धीरपुर बेहमा सीतापुर परिसर में जाना पड़ रहा है ।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर ।
Comments