सेवानिवृत्ति समाज के प्रति नई जिम्मेदारियों की शुरुआत-डीपीआरओ

सेवानिवृत्ति समाज के प्रति नई जिम्मेदारियों की शुरुआत-डीपीआरओ

सेवानिवृत्ति समाज के प्रति नई जिम्मेदारियों की शुरुआत-डीपीआरओ 


मोहनलालगंज में आयोजित हुआ प्रभारी एडीओ पंचायत राजकरन का सेवानिवृत्ति समारोह। 

मोहनलालगंज

शशांक मिश्रा

मोहनलालगंज।  नौकरी से सेवानिवृत्ति जिम्मेदारियों से छुटकारा नहीं बल्कि समाज के प्रति नई जिम्मेदारी की शुरुआत होती है। मोहनलालगंज ब्लाक में प्रभारी एडीओ पंचायत राजकरन की सेवानिवृत्ति समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी निरीश चन्द्र साहू ने कहा सरकारी सेवा में रहते हुए जिस तरह राजकरन ने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई।

अब सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें परिवार और समाज के लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति सचेत रहने और बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन कराने के लिए जागरुक करने की नई जिम्मेदारी संभालनी है। प्रभारी एडीओ पंचायत की कार्यशैली को सराहते हुए डीपीआरओ ने कहा अच्छे प्रदर्शन पर मिली शाबासी पर राजकरन संयत रहे तो खामियां मिलने पर पड़ी डांट को भी उन्होंने मुस्कुराते हुए स्वीकार कर हर वक्त बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रयास जारी रखे।

डीपीआरओ ने कहा अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी उनसे प्रेरित होकर बेहतर प्रदर्शन देने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। उप्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में सफाईकर्मियों ने ढ़ोल-नगाड़े से प्रभारी एडीओ पंचायत का जोरदार स्वागत कर माल्यार्पण की श्रंखला बनाई तो उसे देखकर डीपीआरओ ने भी मुक्त कंठ से सफाईकर्मियों की प्रयासों को सराहा।

ग्राम पंचायत अधिकारी रामगोपाल यादव और ग्राम विकास अधिकारी डीपी सिंह की अगुवाई में सभी सचिवों और कई प्रधानों ने भी सेवानिवृत्त हो रहे प्रभारी एडीओ पंचायत राजकरन को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंटकर उनके योगदान के लिए आभार जताया। बीडीओ अजीत कुमार सिंह ने प्रभारी एडीओ पंचायत के कार्यकाल के कुछ यादगार लमहों का जिक्र कर उनके सदैव

सेहतमंद रहने की कामना की। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु और प्रदेश महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने पुरानी पेन्शन का मुद्दा भी उठाया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने उप्र पंचायतीराज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी बसन्तलाल ,रामेन्द्र श्रीवास्तव और राजकुमार कनौजिया की मौजूदगी में रिबन काटकर संघ के कैम्प कार्यालय का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर बीडीओ गोशाईगंज संजीव गुप्ता और एडीओ पंचायत अशोक यादव समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

ब्लाक कर्मियों की हुई निःशुल्क स्वास्थ्य जांच

मोहनलालगंज ब्लाक पर प्रभारी एडीओ पंचायत राजकरन के सेवानिवृत्ति समारोह के मौके पर सनराइज मेडीकेयर हास्पिटल एण्ड ट्रामा सेण्टर के संचालक डाॅ0 एस0 सागर ने ब्लाक कर्मियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

शिविर में एक सौ से अधिक अधिकारी व कर्मचारियों की ईसीजी ,ब्लड सुगर और ब्लड प्रेशर की जांच कर मुफ्त स्वास्थ्य सलाह और दवाएं वितरित की गईं। कर्मचारियों को सेहतमंद रहने के टिप्स भी दिए गए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *