स्वामी पद्मनाभ महाराज बने धर्म परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री

PPN NEWS
स्वामी पद्मनाभ महाराज बने धर्म परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री
शाहजहांपुर, ब्यूरो उदयवीर सिंह
सनातन धर्म परिषद की ओर से श्रीराम जानकी मंदिर के महंत व राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी पद्मनाभ जी महाराज को प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है ।
सनातन संस्कृति एवं साधु-संतों की आवाज वुलन्द करने वाले स्वामी पद्मनाभ जी महाराज को भारत के शीर्ष संतो ने उत्तर प्रदेश में सँगठनात्म ढांचे को और मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है ।
परिषद के अंतरराष्ट्रीय प्रभारी महान अवध बिहारी दास जी महाराज ने यह जानकारी देते हुए बताया की संत समाज को गौरवान्वित करने वाले स्वामी पद्मनाभ जी संतो के इस संगठन को बहुत ऊंचाई तक ले जाएंगे । उन्होंने स्वामी जी के स्वस्थ दीर्घ जीवन की कामना की है ।
यह जानकारी पूज्य गुरुदेव के परम शिष्य राष्ट्रीय गौरक्षा संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत कुमार maithil ने दी
Comments