स्वच्छ भारत मिशन पर जिम्मेदारों की अनदेखी ,व लापरवाही से फैली गन्दगी।

स्वच्छ भारत मिशन पर  जिम्मेदारों की अनदेखी ,व लापरवाही से फैली गन्दगी।

ppn news

स्वच्छ भारत मिशन पर  जिम्मेदारों की अनदेखी ,व लापरवाही से फैली गन्दगी।

महमूदाबाद , सीतापुर ।

सीतापुर के महमूदाबाद में नगर पालिका क्षेत्र के रमकुंडा चौराहे से नहर कॉलोनी रोड पर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र का कार्यालय स्थित है । और कार्यालय के प्रांगण में जबर दस्त गंदगी का ढेर लगा हुआ है। जो कि गोबर का मालूम होता है। यह ढेर बिल्कुल कार्यालय के समीप ही है । इसी स्थान पर बड़ी- बड़ी घास भी उगी हुई है। और चाय के जूठे कुल्लड़ का ढेर भी हैं। और इसी स्थान पर इंडिया मार्क हैंड पाइप लगा हुआ है। और इसमें बदबू भी आती है जिससे आने जाने वाले लोगो को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है ।

जबकि अधिकारी आराम से अपने सुसज्जित कमरे में बैठकर ऐश कर रहे हैं ।जबकि केंद्र की सरकार और उत्तर प्रदेश की सरकार की मंशा है कि भारत देश साफ सुथरा रहे और देश के नागरिक भी स्वच्छ रहें ।

इस संबंध में उक्त सरकार एक मुहिम चलाकर देश साफ सुथरा बनाए रखने से भरपूर कोशिश कर रही है । लेकिन विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से चलते ही उक्त सरकारों की मनसा की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस सफाई अभियान की शानदार  कोशिश के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकारों के जरिए उठाए गए ।

कदम बहुत ही शानदार और प्रशस्ति है। ब्लॉक संसाधन के प्रांगण में फैली गंदगी से भीषण बीमारी का खतरा बनता जा रहा है । और ज्ञात हो कि ब्लॉक संसाधन केंद्र के तहत 218 सरकारी जूनियर व प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गण व अध्यापिका अपनी काम के संबंध में आया जाया करते हैं और सैकड़ों लोगो को भी आने जाने में परेशानी भी होती है। यदि उक्त जन गंदगी देखने से जहां बीमारी का खतरा बना हुआ है । वहीं पर संबंधित अधिकारी लापरवाही और केंद्र के सरकार के मनसा के विपरीत कार्य किया जा रहा है। यदि उपरोक्त प्रकरण पर अधिकारियों की नजर पड़ जाती तो शायद आज यह गंदगी न होती है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *