ब्राह्मणों के साथ जो अन्याय हुआ है उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा--- बृजेश सौरभ
प्रतापगढ
15.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ब्राम्हणों के साथ जो अन्याय हुआ है उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा--बृजेश सौरभ
प्रतापगढ़। पूर्व विधायक तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजेश सौरभ ने अपना दल कमेरवादी की मुखिया कृष्णा पटेल की जीत सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बृजेश सौरभ ने आज अंतू गड़वारा किशनगंज सहित कई गांव का दौरा किया और अपने समर्थकों से कृष्णा पटेल के चुनाव चिन्ह लिफाफे पर मतदान करने का अनुरोध किया। पूर्व विधायक बृजेश सौरभ के समाजवादी पार्टी के चुनाव अभियान में जुड़ने से कृष्णा पटेल को मजबूती मिली है। बृजेश सौरभ समर्थक ब्राह्मणों में भी लिफाफा पर मुहर लगाने की चर्चा चल रही है।कृष्णा पटेल की जीत में अहम भूमिका निभाएगा ब्राम्हण।बृजेश सौरभ ने कहा कि ब्राह्मणों के साथ जो अन्याय हुआ है उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना है। पूर्व विधायक ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में नौकरी और रोजगार की चर्चा तक नहीं की है। व्यापारी जीएसटी से परेशान है। किसान आवारा जानवरों से परेशान है। नौजवान भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से परेशान है। महिलाएं और लड़कियां खराब कानून व्यवस्था से परेशान है। उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली पुरानी पेंशन की बहाली शिक्षामित्रों बीएड टीईटी अभ्यर्थियों का समायोजन ही चुनावी मुद्दा है।

Comments