सामुदायिक सौहार्द को लेकर हुआ सांस्कृतिक जागरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 November, 2020 09:37
- 469

प्रतापगढ
08.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक सौहार्द को लेकर हुआ सांस्कृतिक जागरण
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर पंचायत के शीतलमऊ वार्ड में सामुदायिक सौहार्द तथा भाईचारे को लेकर सांस्कृतिक जागरण का कार्यक्रम हुआ। कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिग के बीच कार्यक्रम के दौरान लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा पर भी कलाकारों ने मनमोहक चेतना गीत प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक दल के संयोजक मुकेश शुक्ला ने व कलाकारों ने सामाजिक सरोकार को लेकर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के दौरान हुए मांगलिक उत्सव मे शामिल ग्रामीणों ने नवजात सम्राट सिंह का अभिषेक भी किया। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुंवर रवीन्द्र सिंह ने अतिथियो का स्वागत व बीडीसी गीता सिंह ने आभार जताया। सह संयोजन रोहित सिंह व नीतू सिंह ने किया। इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल महेश, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, देवी प्रसाद मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, सुरेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, भरत सिंह, विवेक सिंह, राधा सिंह आदि रहे।
Comments