सड़क दुर्घटना में दो युवक हुए घायल

सड़क दुर्घटना में दो युवक हुए घायल
नगराम, लखनऊ।
सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत समेसी पावर हाउस के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये ।
युवक का नाम अतुल कुमार ग्राम रसूलपुर थाना नगराम दूसरा युवक अज्ञात ।
PRB 26 42 के पुलिसकर्मियों को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर युवक को तत्काल प्रारंभिक चिकित्सा के लिए नगराम सीएचसी में भर्ती कराया।
डायल 112 के चालक विनय सिंह कमांडर कौशल प्रसाद सब कमांडर लक्ष्मीकांत इस सराहनीय कार्य से युवक की जान बचाई जा सकी ।
युवक का प्राथमिक उपचार होने के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
दूसरे युवक को भी मामूली चोटें आई हैं ।
दोनों युवक सड़क किनारे खड़े थे अचानक चार पहिया वाहन नंबर यूपी 53 CJ 54 54 ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया ।जिनकी गाड़ी की प्लेट टूट कर गिर गई ।
Comments