सड़क पर दबंगों ने भर दिया पानी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । जून 18, 2020
मुकेश कुमार , रिपोर्टर
सड़क पर दबंगों ने भर दिया पानी
कौशाम्बी । कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज ब्लाक के छीतापुर ग्राम पंचायत आदमपुर नादिर अली गांव में दबंगों के द्वारा पैदा की गयी समस्याओं से पीड़ित हुए लोग आक्रोशित हो गए है । ग्राम सभा में किसी भी प्रकार का पांच साल में कोई भी प्रकार विकास नही हुआ लेकिन लोगो के लिए समस्याओं का अंबार जरूर खड़ा हो गया है। सरकार के खाते से विकास की रकम निकालने के बाद कागजो में खर्च कर कर दी जाती है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि नाला न बनाने के कारण सड़को पर पानी भरा रहता है । ग्रामीणो ने इसकी शिकायत आलाधिकारियों से की गई है ।
मौके पर पहुच कर नायाब तहसीलदार ने प्रधान को जमकर फटकार भी लगाई है । प्रयागराज में एक न्यालालय मे पेशकार है जिसकी निजी भूमिधर ज़मीन पर दबंग पानी भराकर अपनी खुन्नस निकाल रहा है । इस विषय पर कई बार शिकायत करने के बाद आज तहसील दार ने मौके पे पहुंच कर सभी समस्याओं को सुना और प्रधान को हिदायत देते हुए कहा कि सही ढंग से कार्य करो नही सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
तहसीलदार के इस फटकार से ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है
Comments