सड़क किनारे साथियों के साथ गए युवक की हुई हत्या

प्रकाश प्रभाव न्यूज
कौशाम्बी । 2 जनवरी 2021
रिपोर्टर -- राहुल यादव पिपरी
महेवा घाट थाना क्षेत्र के सड़क किनारे साथियों के साथ गए युवक की हुई हत्या अज्ञात हत्यारों के खिलाफ परिजनों ने दी तहरीर
मंझनपुर कौशांबी। मंझनपुर थाना क्षेत्र कुम्हियावा निवासी मुलायम सिंह यादव पुत्र सोनू यादव 31 दिसंबर की रात में अपने दो साथियों के साथ घर से बाहर गया हुआ था। लेकिन काफी रात तक वापस ना आने पर घर वाले परेशान हो रहे थे। तभी कुछ लोग बताने लगे की सोनू अजरौली की तरफ दो लोगो के साथ निमंत्रण गया है। लेकिन रात करीब 11बजे पता चला कि किसी ने दारू पिलाकर सोनू का मर्डर कर दिया है। लेकिन जब तक घर वाले पहुंचे तब तक महेवा घाट थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी। यह घटना डकसरीरा गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में मर्डर कर के लाश को फेका गया था।
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अज्ञात साथियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कर लिया है। पुलिस संदिग्ध साथियों की तलाश कर रही है।
Comments