सामाजिक संस्था अंजुमन रजाए मुस्तफा ने दी कुण्डा निवासियों को बड़ी सौगात
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 March, 2021 17:37
- 483

प्रतापगढ
21.03.2021
सामाजिक संस्था अंजुमन रजाए मुस्तफा ने दी कुण्डा निवासियों को बड़ी सौगात
प्रतापगढ जनपद के कुन्डा में वर्षों से सामाजिक कल्याण के कार्यो को करने वाली अंजुमन रज़ाये मुस्तफा ने एक औऱ बड़ी सौगात कुन्डा के गरीब असहाय लोगो को दी है। आज दिनाक 21 मार्च 2021 को अंजुमन रज़ा ए मुस्तफा के कैंपस में के जी एन हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेन्टर का शिलान्यास किया गया। सदर अन्जुमन ने बताया कि इस हॉस्पिटल का मकसद सभी वर्गों के गरीब असहाय लोगो को फ्री में इलाज करना है। हम ऐसा समाज चाहते है जिसमे किसी गरीब को पैसे के अभाव में इलाज की कमी से दम न तोड़ना पड़े। और इसके लिए हम लोग निरतंर प्रयास भी कर रहे है और ये हॉस्पिटल उस प्रयास की पहली सफलता है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि एसडीएम कुंडा जलराजन चौधरी, सूफ़ी सुल्तान मिंया इलाहाबाद ,मौलाना इमामुद्दीन राहत गनी, अनवर खान, डॉक्टर मोअज्जम ,अशोक सभासद,कुरैस अहमद, भुट्टो प्रधान, तुफैल,आज़म वा अंजुमन की पूरी मैनेजिंग टीम उपस्थित रहीं।
Comments