खेती, किसानी से जुड़े कार्यों को दी जायेगी वरीयता--सत्येंद्र
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 April, 2021 19:04
- 466

प्रतापगढ
06.04.2921
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खेती किसानी से जुड़े कार्यों को दी जाएगी वरीयता---सत्येंद्र
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बाबा गंज के लरू ग्राम पंचायत में जिला पंचायत बाबागंज द्वितीय सीट से जनसत्ता दल प्रत्याशी रूपरानी पटेल पत्नी विजय पटेल एवं प्रधान सेवक पद के प्रत्याशी मुलायम यादव के पक्ष में डोर टू डोर सघन जनसंपर्क करते हुए उक्त बातें मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह मैं कहीं उन्होंने कहा कि जीवन में रोटी कपड़ा और मकान सबसे आवश्यक है किंतु इन तीनों चीजों में भी सबसे जरूरी है और पहले है रोटी और रोटी मिलती है हमें किसानी से तो किसानी से जुड़े हुए कार्य गर्मी में प्रमुखता से गांव में होने इसकी व्यवस्था चुनाव के तत्काल बाद सुनिश्चित कराई जाएगी इस मौके पर उनके साथ दिनेश मिश्रा, सर्वेश पांडेय, डीएम सिंह, अतुल सिंह, धीरज सिंह, पूर्व प्रधान रामसुख गौतम, विमलेश गौतम, भाई लाल यादव, रामाशंकर यादव, रामवृक्ष यादव, रामदेव यादव, राजेश यादव, मोनू यादव, दिलीप यादव, सोनू सिंह, मोनू सिंह, ननके गुप्ता, दिनेश सेठ, रणजीत यादव, बबलू सरोज, अशोक सरोज, बद्री पटेल, राम अभिलाष पटेल, रामराज पटेल, बड़े लाल,लालजी सरोज, राजेंद्र सरोज, अनुज यादव समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments