शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंसो का होगा भौतिक सत्यापन

शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंसो का होगा भौतिक सत्यापन

प्रतापगढ 


06.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंसों का होगा भौतिक सत्यापन




अपर जिला मजिस्ट्रेट शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र लाइसेंसों का भौतिक सत्यापन विभिन्न बिन्दुओं पर किया जायेगा। उन्होने बताया है कि लाइसेंस धारक का शस्त्र लाइसेंस यू0आई0एन0 (एन0डी0ए0एल0) नम्बर है अथवा नही। शस्त्र लाइसेंस धारक के लाइसेंस का नवीनीकरण वैधता तिथि, लाइसेंस धारक द्वारा कब-कब कितना कारतूस क्रय किया गया इस सम्बन्ध में समस्त थाना-प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा क्रय किये गये कारतूसों का मिलान कर संतुष्ट हो ले कि उनके द्वारा क्रय किये गये कारतूस का दुरूपयोग तो नहीं किया जा रहा है। समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी लाइसेंस धारकों का सत्यापन कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों से करा लें विसंगति अथवा संदेह की स्थिति में तत्काल उचित कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। आपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र लाइसेंस धारकों द्वारा शस्त्र के दुरूपयोग की आशंका पर तत्काल निरोधात्मक कार्यवाही कराया जाना आवश्यक है। आयुध अधिनियम-2016 के नियम-76 में सेफ कस्टडी में जमा शस्त्रों के दुरूपयोग को रोकने हेतु जनहित एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये, व्यक्तिगत शस्त्र को सरकारी मालखाने/निजी दुकानों की सेफ कस्टडी में जमा करते समय लाइसेंस रूपये 100 का उसी तिथि का चालान राष्ट्रीय बैंक से प्राप्त कर शस्त्र के साथ प्रस्तुत करना होगा। उन्होने यह भी कहा कि जनपद के सभी शस्त्र लाइसेंसधारी यूआईएन/अद्यतन नवीनीकरण सत्यापन हेतु शस्त्र कार्यालय में उपस्थित हो।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *