सुदेश सिंह 'छोटू' प्रदेश महासचिव नियुक्त
सुदेश सिंह 'छोटू' प्रदेश महासचिव नियुक्त।
शाहजहांपुर ब्यूरो चीफ उदयवीर सिंह
शाहजहांपुर/अखण्ड संकल्प युवा समिति के प्रदेश नेतृत्व द्वारा रौजा थाना के गॉव बिलिन्दापुर निवासी सुदेश सिंह को अखंड संकल्प युवा समिति में प्रदेश नेतृत्व द्वारा व प्रदेश अध्यक्ष सोमदेव मिश्रा के अनुमोदन पर प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है,सुदेश सिंह लगातार जनहित के कार्यो में अग्रसर रहकर समाजसेवा करते आ रहे है।
सुदेश को नवीन जिम्मेदारी मिलने पर सुदेश के समर्थकों ने हर्ष व्यप्त किया है,
संगठन के सोमदेव मिश्रा, शिवम मिश्रा, अचल मिश्र,अमित त्रिपाठी,अरबिन्द अवस्थी,उज्ज्वल कपूर,पंकज श्रीवास्तव, राज ठाकुर, रंजीत, ज्ञानेंद्र, हरिओम आदि ने बधाई प्रेषित की है!
Comments