सदर एसडीएम व सीओ ने बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की किया अपील

सदर एसडीएम व सीओ ने बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की किया अपील
प्रकाश प्रभाव न्यूज़

कौशाम्बी। जुलाई 26, 20


रिपोर्ट- राघवेन्द्र सिंह, करारी


सदर एसडीएम व सीओ ने बकरीद को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की किया अपील

कौशाम्बी। करारी थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी  प्रकाश चंद्रा, सी.ओ. एस.एन.पाठक, इंस्पेक्टर अशोक कुमार की अगुवाई में हुई, जिसमें ईदुल अजहा तथा कुर्बानी पर चर्चा की गई। मीटिंग में तय किया गया कि सामूहिक नमाज़ नहीं अदा की जाएगी लोग अपने घरों में नमाज़ अदा करेंगें। सामूहिक कुर्बानी नहीं की जाएगी सरकार के दिये हुए निर्देश पर ही जानवरों की कुर्बानी करेंगें। अपने घरों में जानवरों की कुर्बानी कर सकते हैं। साफ सफाई का खास ख्याल रखें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

             इस अवसर पर मुख्य रूप से मो.इमरान प्रधानाचार्य, मो.नईम कुरैशी, मास्टर शहंशाह, इमरान सभासद, महताब सभासद, हाफ़िज़ हैदर अली मुख्तार सभासद, मुजीब प्रधान, सोहराब, निक्के प्रधान, मौलवी गुलाम रसूल आदि मौजूद रहे।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *