धूमधाम से मनाया गया प्रा.वि. सुदौली में शिक्षक दिवस, शिक्षकों का हुआ सम्मान

धूमधाम से मनाया गया प्रा.वि. सुदौली में शिक्षक दिवस, शिक्षकों का हुआ सम्मान

PPN NEWS

धूमधाम से मनाया गया प्रा.वि. सुदौली में शिक्षक दिवस, शिक्षकों का हुआ सम्मान


केक काट कर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन


लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस प्राथमिक विद्यालय सुदौली में शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों व बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया तो वहीं बच्चों ने भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध किया और शिक्षकों के महत्व को उजागर किया। वहीं शिक्षकों ने भी बच्चों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्राथमिक विद्यालय सुदौली में  कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सेवानिवृत्त शिक्षकों व बच्चों के साथ मिलकर केक काटा तो वहीं बच्चों ने भी मनमोहक अंदाज में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत सभी अतिथियों का मन मोह लिया।


इस दौरान बच्चों ने शिक्षक नाटकों के माध्यम से अपने जीवन मे उनका महत्व बताया। प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार द्वारा सेवानिवृत्त अध्यापकों त्रिभुवन नाथ दीक्षित, रामपाल यादव, रमाशंकर सोनी, सुंदरलाल, रामचंद्र यादव तथा विनोद श्रीवास्तव को पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।


इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के साथ सहायक अध्यापक अमित कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, ज्योति माली, अर्निका सचान, संतोषी देवी, छाया यादव, पूनम देवी व हर्षिता सक्सेना के साथ ही विद्यालय की रसोईया भी उपस्थित रहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *