संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। मई 23, 2020
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार कोखराज
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, हत्या की आशंका
पुलिस हत्या या आत्महत्या में उलझी, घटनास्थल से मिले खून के निशान
कौशाम्बी। कोखराज थाना अंतर्गत शहजादपुर चौकी क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव के मजरा सुखऊँ का पुरवा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में बीती रात मौत हो गई है। परिजन इस मामले को आत्महत्या करार देने पर तुले हैं मौके की परिस्थिति कुछ और बयां कर रही है।
लोगों की मानें तो घटनास्थल पर खून भी पड़े थे और किसी के चेहरे पर दुख नही थे सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर सबसे अहम बात यह रही कि युवक के आत्महत्या किए जाने के बाद मृतक के परिजनों के चेहरे पर तनिक भी दुख और शिकन नहीं दिखाई पड़ रहे थे जिससे युवक की आत्महत्या किये जाने की परिजनों की बात सवालों के घेरे में है
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव के मजरा सुखाऊँ का पूरा गांव निवासी चंद्रबली उम्र 35 वर्ष पुत्र जगरूप सरोज की लाश शनिवार की सुबह घर के भीतर मिली परिजनों ने चंद्रबली की मौत के बारे में पुलिस को बताया कि चंद्रबली ने पत्नी से विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है लेकिन मौके पर खून के धब्बे पड़े थे और घटनास्थल से ससुर देवर समेत परिवार में जितने मर्द थे वह सब मौके से फरार थे
घटनास्थल पर तमाम महिलाएं मौजूद थी जिनमें परिवार की भी महिलाएं थी घर में चंद्रबली की मौत के बाद महिलाओं के चेहरे पर आंसू नहीं दिखाई पड़े किसी भी महिला के चेहरे पर दुख के भाव प्रकट नहीं हो रहे थे
आखिर क्या चंद्रबली का अपना इस दुनिया मे कोई नहीं था इस दुनिया में उसकी मौत पर किसी को दुख नहीं हुआ कोई भी रोने वाला नही था या फिर चंद्रबली की मौत रहस्य से भरी है और चंद्रबली को रास्ते से हटाया गया है जिसके चलते चंद्र बाली की मौत पर किसी शख्स को दुख नहीं था
यह तमाम बिंदु अपने आप में सवाल खड़ा कर रहे हैं कि चंद्रबली की मौत कैसे हुई है हालांकि हर मामले की तरह इस बार भी थाना पुलिस ने चंद्रबली की मौत पर बिना किसी ठोस साक्ष्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बिना आत्महत्या किए जाने की मुहर लगा दी है जो पुलिसिया व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रही है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चंद्रबली के मौत से कुछ हद तक पर्दा उठ सकता है इस मामले की आला अधिकारियों को गंभीरता से जांच करानी होगी तभी चंद्रबली की मौत पर पड़ा पर्दा हट सकता है वरना तमाम मामलों की तरह चंद्रबली की मौत भी आत्महत्या की फाइल में दफन होकर रह जाएगी।
Comments