संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

Crime news, apradh samachar
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र मऊ गांव में रहने वाले स्वर्गीय छक्कू के बड़े पुत्र सुशील कुमार गौतम की शादी विगत वर्ष ज्योति पुत्री रामरतन गौतम निवासी निबैचा उन्नाव के साथ हुई थी।
पिता ने बताया कि पारिवारिक जीवन सुखमय व्यतीत कर रहे थे मेरे 6 पुत्रियां हैं पत्नी कि पहले ही मृत्यु हो चुकी है । जिसमें यह तीसरे नंबर की पुत्री थी ।सुशील ने बताया कि शनिवार की दोपहर मां बाहर काम से गई थी उसी वक्त मौका पाकर पत्नी ज्योति ने अंदर से कमरा बंद कर लिया और कुंडे से लटक गई।
छोटे भाई मनोज की पत्नी ने देखा की अंदर से दरवाजा बंद है आवाज दी कोई जवाब न मिलने पर शोर मचाया । जब तक वहां सभी लोग पहुंचे और खिड़की से देखा तो वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
यह देख सुशील ने तुरंत दरवाजा तोड़ दिया रस्सी काटकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया । ज्योति की कुछ देर बाद मृत्यु हो गई ।
मृत्यु होने की डॉक्टर ने जैसे पुष्टि की यह सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना कि सूचना पुलिस को दी ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।इसकी सूचना सुशील ने तुरंत ससुराल पक्ष को दी , ससुराल पक्ष से मृतका ज्योति के पिता के साथ रिश्तेदार मौके पर परिवार सहित रविवार सुबह पहुंचे जिसके बाद आपस में दोनों पक्षों के बीच बहस भी हुई।
उसके बाद परिजन वापस चले गए ।मजदूरी कर परिवार चलाने वाले सुशील का बुरा हाल है कि किसी तरह से शादी कर घर परिवार को चला रहा था पल भर में सारे सपने बिखर गए।
Comments