संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का फांसी से लटकता हुआ शव
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 21 September, 2021 01:19
- 2763

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 20/09/21
रिपोर्ट - राहुल यादव पिपरी कोशांबी
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अधेड़ का फांसी से लटकता हुआ शव
कौशाम्बी। नगर पंचायत चायल वार्ड नंबर 4
अंबेडकर नगर निवासी राकेश पुत्र छट्ठू पिछले 3 दिनों से फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला घर में कोई नहीं था पत्नी मायके में थी मोहल्ले वाले बता रहे हैं कि शराबी था और पिता से अलग था। पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिए है ।
Comments