संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल मे क्वारन्टीन रह रहे युवक ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या

पी पी एन न्यूज
खागा/ फतेहपुर
संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल मे क्वारन्टीन रह रहे युवक ने की फाँसी लगाकर आत्महत्या
कोतवाली क्षेत्र के मंझिलगांव चौकी क्षेत्र के बुद्वन व बरक्क्तपुर रास्ते के बीच स्थित जंगल मे क्वारन्टीन रह रहे एक लगभग 35 वर्षीय युवक ने पेड़ में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जानकारी के अनुसार बरक्क्तपुर गाँव निवासी रामशंकर का लगभग 35 वर्षीय पुत्र रामबहादुर
जो कि बीते लगभग पन्द्रह दिन पूर्व परदेश से कोरोना संक्रमण के कारण देश ब्यापी लाकडाउन के चलते गाँव लौटा था। जो कि गाँव के बाहर स्थित जंगल मे क्वारन्टीन रहते हुए भी घर आता जाता था। जिसने बीती रात जंगल मे पेड़ के सहारे फाँसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्म हत्या कर ली।
म्रतक के परिजनों के अनुसार म्रतक अपने मायके में रह रही पत्नी को बुलाने की जिद कर रहा था। जिससे नाराज होकर युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जबकी म्रतक की पत्नी ने म्रतक के स्वजनों के ऊपर पति की हत्या कर हत्या के साक्ष्य छिपाने के लिये शव को फाँसी के फन्दे पर लटकाए जाने की आशंका जाहिर की है।मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया की म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments